डॉ॰ ऋषभदेव शर्मा



जन्म
04.07.1957, ग्राम - गंगधाडी, जिला - मुज़फ्फर नगर, उत्तर प्रदेश
शिक्षा
एम.ए. (हिन्दी), एम.एससी. (भौतिकी), पीएच.डी. (उन्नीस सौ सत्तर के पश्चात की हिंदी कविताओं का अनुशीलन)।
कार्य
प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, उच्च शिक्षा और शोध संस्थान, दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा, खैरताबाद, हैदराबाद - 500 004
1983-1990
जम्मू और कश्मीर राज्य में गुप्तचर अधिकारी (इंटेलीजेंस ब्यूरो, भारत सरकार)
1990-1997
प्राध्यापक : उच्च शिक्षा और शोध संस्थान,
दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा : मद्रास और हैदराबाद केंद्र में।
1997-2005
रीडर : उच्च शिक्षा और शोध संस्थान : हैदराबाद केंद्र में।
2005-2006
प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, उच्च शिक्षा और शोध संस्थान : एरणाकुलम केंद्र में।
संप्रति
१५ मई, २००६ से : प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, उच्च शिक्षा और शोध संस्थान : दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा, हैदराबाद केंद्र में।
प्रकाशन
काव्य संग्रह
तेवरी, तरकश, ताकि सनद रहे।
आलोचना
तेवरी चर्चा, हिंदी कविता : आठवाँ नवाँ दशक। कविता की समकालीनता (प्रकाश्य)।
अनुवाद चिंतन
साहित्येतर हिंदी अनुवाद विमर्श।
संपादन पुस्तकें
पदचिह्न बोलते हैं, कच्ची मिट्टी-२, पुष्पक-३ और ४, अनुवाद का सामयिक परिप्रेक्ष्य, भारतीय भाषा पत्रकारिता, शिखर-शिखर (डॉ.जवाहर सिंह अभिनंदन ग्रंथ), हिंदी कृषक (काजाजी अभिनंदन ग्रंथ), माता कुसुमकुमारी हिंदीतर भाषी हिंदी साधक सम्मान: अतीत एवं संभावनाएँ, अनुवाद: नई पीठिका-नए संदर्भ, स्त्री सशक्तीकरण के विविध आयाम, प्रेमचंद की भाषाई चेतना।
पत्रिकाएँ
संकल्य (त्रैमासिक) : दो वर्ष
पूर्णकुंभ (मासिक) : पाँच वर्ष : सहायक संपादक
महिप (त्रैमासिक) : सहयोगी संपादक
आदर्श कौमुदी : तमिल कहानी विशेषांक
कर्णवती : समकालीन तमिल साहित्य विशेषांक।
पाठ्यक्रम लेखन(विषय विशेषज्ञ)
डॉ.बी.आर.अंबेडकर सार्वत्रिक विश्वविद्यालय, हैदराबाद।
दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा, चेन्नै।
नवोदय विद्यालय, एन सी ई आर टी, दिल्ली।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आफीसर्स एसोसिएशन इंस्टीट्यूट, चेन्नै।
विभिन्न विश्वविद्यालयों / महाविद्यालयों/संस्थानों द्वारा आयोजित संगोष्ठियों / लेखक शिविरों/ कार्यशालाओं में संसाधक/विषय विशेषज्ञ।
शोध निर्देशन
पीएच.डी. और एम.फिल. के ६५ शोध प्रबंधों का सफलतापूर्वक निर्देशन।
विशेष
मूलतः कवि। १९८० में तेवरी काव्यांदोलन (आक्रोश की कविता( का प्रवर्तन।अनेक शोधपरक समीक्षाएँ एवं शोधपत्र प्रकाशित। लगभग ५० पुस्तकों के लिए भूमिका-लेखन।
ई-मेल
साइट

सभी शोध निर्देशन



यूनिसमीक्षक ऋषभदेव शर्मा प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार को पिछले सप्ताह (सोमवार-रविवार) में प्रकाशित कविताओं की समीक्षा प्रकाशित करते हैं।