तपन शर्मा


जन्मः ०२ अक्टूबर १९८२, दिल्ली।
शिक्षाः बी.टेक ( साफ्टवेयर इंजीनियरिंग)

परिवार में: पिता पत्रकारिता में, माँ गृहणी और एक छोटी बहन।
बचपन से ही हिंदी के प्रति लगाव रहा। नवीं कक्षा में हिंदी की जगह संस्कृत चुनी थी। इसीलिये हिंदी की कवितायें ज्यादा नहीं पढ़ पाये। स्कूल-कालेज में २-३ बार लेख छपे पर कविता कभी लिखे तक नहीं थे। ११वीं में विज्ञान के क्षेत्र में कदम रखा। पेशे से साफ्टवेयर इंजीनियर पर दो वर्ष पहले अचानक से कविताओं का शौक जगा। शायद पिता के पत्रकार होने का फायदा मिला। घर में सभी को साहित्य में रुचि है तो उनसे कैसे अलग रह पाते? घर में पहले से ही कितने उपन्यास रखे हैं ये इन्हें साल भर पहले पता चला। अब उपन्यास, कहानी, कविताओं को पढ़ना लिखना शुरू किया हैं तो लगता नहीं कि ये आदत छूटेगी। चाहते भी नहीं। अब तो कम्प्यूटर के आगे बैठ कर साफ्टवेयर बनाने से अच्छा कवितायें, कहानियाँ पढ़ना लगता है (जानते हैं नौकरी के लिये खतरनाक है)। और अब तो हिन्द-युग्म मिल गया है तो ये बीमारी केवल बढ़ सकती है।

शौक: साहित्य, संगीत (विशेषकर पुराने गाने)।
ब्लाग : http://tapansharma.blogspot.com
पता- सी-१५९, ऋषि नगर, रानी बाग, दिल्ली-११००३४

योगदान- हिन्द-युग्म के दिल्ली राज्य के कार्यकर्ता